उप्र में कोविड-19 के 638 नये मामले, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: March 24, 2021 00:39 IST2021-03-24T00:39:21+5:302021-03-24T00:39:21+5:30

उप्र में कोविड-19 के 638 नये मामले, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत
लखनऊ, 23 मार्च उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और रोगियों की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8764 हो गई। वहीं कोविड-19 के 638 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,08,709 हो गयी।
मंगलवार को जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में चार मौतें हुई। इनमें से आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद और उन्नाव में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
कोविड-19 के 638 नये मामलों में से सर्वाधिक 232 नये मामले राजधानी लखनऊ में सामने आये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।