मप्र के सांवेर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 63.74 प्रतिशत वोट पड़े

By भाषा | Updated: November 3, 2020 16:03 IST2020-11-03T16:03:29+5:302020-11-03T16:03:29+5:30

63.74 percent votes were cast in Madhya Pradesh's Sanwar area till 3 pm | मप्र के सांवेर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 63.74 प्रतिशत वोट पड़े

मप्र के सांवेर क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 63.74 प्रतिशत वोट पड़े

इंदौर, तीन नवंबर मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को उपचुनाव के दौरान महामारी के डर पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा और दोपहर तीन बजे तक 63.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र के 380 केंद्रों में सुबह सात बजे से शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक 63.74 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के शरीर का तापमान जांचा जा रहा है और उन्हें मास्क व दस्ताने बांटे जा रहे हैं। महामारी से बचाव के लिए इन केंद्रों में कुछ यूं इंतजाम किए गए हैं कि मतदाताओं की कतारों में शारीरिक दूरी बनी रहे।

इस बीच, खुड़ैल गांव के पास स्थित निजी क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस के नेता चुनाव अधिकारियों से बार-बार तीखी बहस करते दिखाई दिए।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वैध पहचान पत्र दिखाने के बावजूद कुछ मतदाताओं को इस केंद्र में वोट डालने से रोकने की कोशिश की गई। उधर, कांग्रेस नेताओं ने निजी मेडिकल कॉलेज में मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर आपत्ति जताते हुए वहां कुछ लोगों द्वारा फर्जी पहचान के आधार पर वोट डाले जाने का आरोप लगाया।

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 2.70 लाख मतदाता कर रहे हैं। इनमें शामिल भाजपा उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद बौरासी गुड्डू के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

Web Title: 63.74 percent votes were cast in Madhya Pradesh's Sanwar area till 3 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे