सिक्किम में कोविड-19 के 62 नए मामले
By भाषा | Updated: November 5, 2020 00:15 IST2020-11-05T00:15:42+5:302020-11-05T00:15:42+5:30

सिक्किम में कोविड-19 के 62 नए मामले
गंगटोक, चार नवंबर सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,067 हो गई।
राज्य सूचना शिक्षा एवं संपर्क (आईईसी) सदस्य सोनम भूटिया ने बताया कि पूर्वी सिक्किम जिले में संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 17 और पश्चिम सिक्किम में छह नए मामले सामने आए।
राज्य में संक्रमण से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 254 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 3,657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।