उत्तरी कमान के अलंकरण समारोह में 61 सैन्यकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा
By भाषा | Updated: February 23, 2021 16:21 IST2021-02-23T16:21:46+5:302021-02-23T16:21:46+5:30

उत्तरी कमान के अलंकरण समारोह में 61 सैन्यकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा
जम्मू, 23 फरवरी सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी एक अलंकरण समारोह में देश के प्रति उत्कृष्ट सेवा के लिये 26 इकाईयों के 61 सैन्यकर्मियों को वीरता एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे । यह अलंकरण समारोह 27 फरवरी को आयोजित किया जायेगा ।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कमान का यह अलंकरण समारोह अधिकारियों, जूनियर कमीशंड आफिसर्स और जवानों को सम्मानित करने के लिये उधमपुर सैन्य स्टेशन के ध्रुव ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी 61 कर्मियों को वीरता एवं उत्कृष्ठ सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।