हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में 60 फीसदी मतदान

By भाषा | Published: April 7, 2021 09:01 PM2021-04-07T21:01:27+5:302021-04-07T21:01:27+5:30

60 percent voting in four municipal corporations of Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में 60 फीसदी मतदान

हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में 60 फीसदी मतदान

शिमला, सात अप्रैल हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में बुधवार को करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ है । एक निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

बुधवार की रात को परिणाम आने की संभावना है क्योंकि मतों की गिनती का काम जारी है । इससे पहले आज शाम चार बजे मतदान संपन्न हुआ ।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार धर्मशाला, मंडी, सोलन एवं पालमपुर नगर निगम में 59.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।

इसके अनुसार पालमपुर में 67.6 फीसदी, मंडी में 62.30 फीसदी, सोलन में 55.30 प्रतिशत एवं धर्मशाला में 54.5 फीसदी मतदान हुआ ।

मंडी, सोलन एवं पालमपुर नवगठित नगरीय निकाय है और यहां पहली बार मतदान हुआ है।

धर्मशाला नगर निगम के लिये पहली बार चुनाव अप्रैल 2016 में कराया गया था और और यह चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा गया था ।

इस बार चारों नगर निगम में चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ा गया है।

चार नगर निगमों के 64 वार्डों में कुल 279 उम्मीदवार हैं लेकिन भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।

आम आदमी पार्टी ने भी 64 में से 43 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि माकपा ने एकमात्र उम्मीदवार मंडी में उतारा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 60 percent voting in four municipal corporations of Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे