दिल्ली में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने को लेकर 60 लोग हिरासत में लिये गए

By भाषा | Updated: February 6, 2021 23:21 IST2021-02-06T23:21:40+5:302021-02-06T23:21:40+5:30

60 people detained for demonstrating in support of farmers in Delhi | दिल्ली में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने को लेकर 60 लोग हिरासत में लिये गए

दिल्ली में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने को लेकर 60 लोग हिरासत में लिये गए

नयी दिल्ली, छह फरवरी केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के 'चक्का जाम' के आह्वान के समर्थन में कथित रूप से प्रदर्शन करने को लेकर शनिवार को मध्य दिल्ली के शहीदी पार्क के पास 60 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी विभिन्न संगठनों से थे ।

पुलिस ने बताया कि उन्हें दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास हिरासत में लिया गया और बाद में शाम को रिहा कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को कुछ स्थानों पर एहतियाती उपाय के तहत मजदूर संघों के कुछ नेताओं को भी हिरासत में लिया गया ।

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों ने शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया , जबकि अन्य राज्यों में तीन घंटे के 'चक्का जाम' के दौरान विरोध प्रदर्शन हुए।

किसान संगठनों ने अपने आंदोलन स्थलों के पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाये जाने, अधिकारियों द्वारा कथित रूप से उन्हें प्रताड़ित किये जाने और अन्य मुद्दों को लेकर छह फरवरी को देशव्यापी 'चक्का जाम' की घोषणा की थी। उन्होंने शनिवार दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध करने की भी घोषणा की थी।

हालांकि, केंद्र के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों के समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को कहा था कि 'चक्का जाम' के दौरान प्रदर्शनकारी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सड़कों को अवरुद्ध नहीं करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी सीमा बिंदुओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अर्धसैनिक बलों सहित हजारों कर्मियों को 'चक्का जाम' से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर हिंसा के बाद, दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त उपाय किये हैं, जिसमें कड़ी निगरानी रखा जाना भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 60 people detained for demonstrating in support of farmers in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे