गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये, एक की मौत
By भाषा | Updated: October 13, 2021 21:34 IST2021-10-13T21:34:35+5:302021-10-13T21:34:35+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये, एक की मौत
पणजी, 13 अक्टूबर गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर बुधवार को 1,77,288 पर पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,333 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संकमण से 51 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,73,303 पर पहुंच गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 652 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।