असम में 60 और बोडो उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
By भाषा | Updated: August 24, 2021 22:39 IST2021-08-24T22:39:16+5:302021-08-24T22:39:16+5:30

असम में 60 और बोडो उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
नवगठित उग्रवादी समूह नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनएलएफबी) के कम से कम 60 सदस्यों ने मंगलवार को असम के उदलगुरी जिले में हथियारों और गोला-बारूद के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन्हें फिलहाल उदलगुरी पुलिस थाने के सोनाई खोरंग इलाके के एक शिविर में रखा गया है। असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ उग्रवादियों ने आठ एके-56 राइफल, मैग्जीन के साथ दो एसएलआर, चार देसी बंदूक और तीन बोतल 'गन पाउडर', पांच एचई-36 हथगोले और विस्फोटक, मैग्जीन के साथ एक एफ228 पिस्तौल, कारतूस के साथ दो 7.61 एमएम पिस्तौल, कारतूस के साथ एक 7.65 एमएम पिस्तौल भी जमा की।’’ एक महीने में यह पांचवीं बार है जब एनएफएफबी के सदस्यों ने असम में अपने हथियार डाल दिये हैं। अब तक इसके प्रमुख एम बाठा के साथ-साथ 150 सदस्य आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।