आत्मनिर्भर भारत पैकेज: 6 एयरपोर्ट्स और 500 माइनिंग ब्लॉकों की होगी नीलामी, निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2020 05:50 PM2020-05-16T17:50:43+5:302020-05-16T17:56:15+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के 20 लाख रुपये पैकेज का ऐलान किया है. यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 10 प्रतिशत है.

6 airports and 500 mining blocks to be auctioned, Nirmala Sitharaman announced | आत्मनिर्भर भारत पैकेज: 6 एयरपोर्ट्स और 500 माइनिंग ब्लॉकों की होगी नीलामी, निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान

कोल ब्लॉक (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन है, इससे अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ा हैएक अनुमान के अनुसार, लॉकडाउन के कारण अप्रैल में 12.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो सकते हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की चौथी किस्त में ढांचागत सुधार को बढ़ावा देने और रोजगार सृजित करने के उद्देश्य पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के लिए आठ क्षेत्रों- कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, नागरिक उड्डयन क्षेत्र, केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण कंपनियों, अंतरिक्ष क्षेत्र और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव की बात कही।

आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के चौथी किस्त की 10 बड़ी बातें

1. छह और हवाईअड्डों में निजी कंपनियों की भागीदारी के लिये नीलामी की जाएगी 
2. 12 हवाई अड्डों में निजी कंपनियों से 13 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश 
3. यात्री उड़ानों के लिए भारतीय वायु मार्गों पर लगी पाबंदियों में लिये ढील दी जायेगी, विमानन क्षेत्र को एक साल में एक हजार करोड़ रुपये के लाभ दिए जाएंगे 
4. खनिज क्षेत्र में निर्बाध खोज-खनन-उत्पादन व्यवस्था की शुरुआत की जाएगी। 500 ब्लॉकों की नीलामी होगी
5. कोयला क्षेत्र में वाणिज्यिक खनन शुरू होगा, सरकार का एकाधिकार समाप्त होगा
6. कोयला क्षेत्र में वाणिज्यिक खनन के लिए प्रतिटन शुल्क टन की व्यवस्था के बजाय राजस्व-भागीदारी व्यवस्था पेशक की जाएगी
7. रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्वत: मंजूरी मार्ग से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की जाएगी :
8. कुछ हथियारों/हथियार मंचों के आयात पर रोक लगाएगी, ऐसे हथियार और साजो सामान की खरीद सिर्फ भारत से की जा सकेगी
9. केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली वितरण कंपनियों का निजीकरण किया जाएगा. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रीपेड बिजली के मीटर लगाए जाएंगे.
10. खदानों से निकाले गये कोयले के उठाव पर सरकार 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी

इसके अलावा स्पेस के क्षेत्र में निजी कंपनियों को मौका दिया जाएगा। निजी कंपनियां भी अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सुविधाओं का प्रयोग कर पाएंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात की है, हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिये खुद को तैयार करना होगा और वैश्विक मूल्य श्रृंखला की चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार रहना होगा। वित्त मंत्री पैकेज की पांचवी और आखिरी किस्त की घोषणा कल सुबह 11 बजे करेंगी।

Web Title: 6 airports and 500 mining blocks to be auctioned, Nirmala Sitharaman announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे