महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 5,947 स्कूल फिर से खुले

By भाषा | Updated: July 16, 2021 01:22 IST2021-07-16T01:22:40+5:302021-07-16T01:22:40+5:30

5,947 schools reopen for students of classes 8th to 12th in rural areas of Maharashtra | महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 5,947 स्कूल फिर से खुले

महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 5,947 स्कूल फिर से खुले

पुणे, 15 जुलाई महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के कारण बंद कम से कम 5,947 स्कूल बृहस्पतिवार को कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कोरोनो वायरस सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ फिर से खुल गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य सरकार ने ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी जहां से कोविड-19 के नए मामले नहीं आ रहे हैं।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के उप निदेशक विकास गराड ने बताया कि राज्य में कुल 19,997 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल हैं, जहां कक्षा 8वीं से 12वीं तक 45,07,445 छात्र पढ़ते हैं। इन 19,997 स्कूलों में से ग्रामीण क्षेत्रों में 5,947 स्कूल बृहस्पतिवार को फिर से खुल गए। उन्होंने कहा कि पहले दिन कुल 4,16,599 छात्र स्कूलों में आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5,947 schools reopen for students of classes 8th to 12th in rural areas of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे