तेलंगाना में कोविड-19 के 593 नए मामले, तीन मौतें हुईं

By भाषा | Published: November 30, 2020 10:41 AM2020-11-30T10:41:57+5:302020-11-30T10:41:57+5:30

593 new cases of Kovid-19 in Telangana, three deaths | तेलंगाना में कोविड-19 के 593 नए मामले, तीन मौतें हुईं

तेलंगाना में कोविड-19 के 593 नए मामले, तीन मौतें हुईं

हैदराबाद, 30 नवंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस के 593 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 2.70 लाख पहुंच गई, जबकि संक्रमण से तीन और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 1,458 हो गई। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 119 नए मामले सामने आए, इसके बाद रंगारेड्डी में 61 और मेडचाल मल्काजगिरी जिले में 55 नए मामले सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब 10,022 मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को 33,040 नमूनों की जांच की गई।

राज्य में अब तक 54.53 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।

बुलेटिन में कहा गया कि प्रति दस लाख आबादी पर 1.46 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है।

तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 95.74 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 93.8 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 593 new cases of Kovid-19 in Telangana, three deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे