झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नये मामले, दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: February 3, 2021 10:53 AM2021-02-03T10:53:23+5:302021-02-03T10:53:23+5:30

59 new cases of corona virus infection in Jharkhand, two dead | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नये मामले, दो लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नये मामले, दो लोगों की मौत

रांची, तीन फरवरी झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,793 हो गयी वहीं संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1075 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

झारखंड में अब तक 1,17,229 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं वहीं 489 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। संक्रमण से 1075 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण से धनबाद और सिमडेगा में दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल 7942 नमूनों की जांच की गयी जिनमें संक्रमण के 59 मामले सामने आए। रांची में 30, धनबाद में छह और बोकारो में पांच लोग संक्रमित पाये गये।

राज्य में अब तक कुल 55,441 लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए टीके लगाये जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 59 new cases of corona virus infection in Jharkhand, two dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे