जम्मू कश्मीर में पंच व सरपंच उपचुनाव के छठे चरण में 58.55 और 52.90 मतदान

By भाषा | Published: December 14, 2020 09:27 PM2020-12-14T21:27:42+5:302020-12-14T21:27:42+5:30

58.55 and 52.90 polling in sixth phase of Panch and Sarpanch by-elections in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में पंच व सरपंच उपचुनाव के छठे चरण में 58.55 और 52.90 मतदान

जम्मू कश्मीर में पंच व सरपंच उपचुनाव के छठे चरण में 58.55 और 52.90 मतदान

जम्मू, 14 दिसंबर जम्मू कश्मीर में पंच और सरपंच उपचुनाव के छठे चरण में क्रमशः 58.55 और 52.90 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले में सरपंच उपचुनाव में सबसे ज्यादा 85.41 प्रतिशत वोट पड़े जबकि कश्मीर क्षेत्र के गांदरबल जिले में सबसे ज्यादा 66.26 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि रविवार को पंच और सरपंच की खाली पड़ी सीटों पर हुए छठे चरण के उपचुनाव में क्रमशः करीब 58.55 प्रतिश और 52.90 फीसदी मतदान हुआ है

उन्होंने बताया कि छठे चरण के यह उपचुनाव पंच की 334 खाली सीटों के लिए हुए थे, जिसमें 740 उम्मीदवार मैदान में थे।

पंच सीटों के लिए छठे चरण के उपचुनाव में जम्मू क्षेत्र में 86.04 प्रतिशत और कश्मीर क्षेत्र में 57.85 फीसदी वोट पड़े।

शर्मा ने बताया कि सरपंच की 77 खाली सीटों के लिए यह उपचुनाव हुआ था जिसमें 52.90 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि सरपंच उपचुनाव के इस चरण में जम्मू क्षेत्र में 74.92 प्रतिशत तो कश्मीर क्षेत्र में 46.13 फीसदी वोट पड़े।

शर्मा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 58.55 and 52.90 polling in sixth phase of Panch and Sarpanch by-elections in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे