तमिलनाडु में 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार, अब तक हो चुकी है 37 लोगों की मौत

By सुमित राय | Published: May 7, 2020 06:40 PM2020-05-07T18:40:29+5:302020-05-07T18:40:29+5:30

तमिलनाडु में गुरुवार को 580 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 5409 हो गई है।

580 more COVID19 positive cases reported in Tamil Nadu today, total number of cases reach to 5409, including 37 deaths | तमिलनाडु में 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार, अब तक हो चुकी है 37 लोगों की मौत

तमिलनाडु में 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5409 हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतमिलनाडु में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5409 हो गई है। कोरोना से गुरुवार को 2 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 37 हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में अब तक 1547 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण तमिलनाडु में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में गुरुवार को 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5409 हो गई है। गुरुवार को तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण 2 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 37 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "आज तमिलनाडु में 580 कोविड-19 के पॉजिटिव मामले सामने आए और दो लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 5409 हो गई, जिसमें 37 मौतें शामिल हैं। आज के मामलों की एक बड़ी संख्या कोआंबेडु बाजार (चेन्नई) से जुड़ी हुई है।"

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में अब तक 1547 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के 3822 एक्टिव केस मौजूद है।

देशभर में करीब 53 हजार लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 52952 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 15266 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 35902 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 580 more COVID19 positive cases reported in Tamil Nadu today, total number of cases reach to 5409, including 37 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे