केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,659 नए मामले आए; 20 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: January 27, 2021 21:22 IST2021-01-27T21:22:05+5:302021-01-27T21:22:05+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,659 नए मामले आए; 20 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी केरल में बुधवार को कोविड-19 के 5,659 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,05,591 हो गए, जबकि 5,006 और लोगों के इस संक्रमण से ठीक होने से प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,29,452 हो गई।
राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,663 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में 72,234 लोगों का इलाज चल रहा है।
24 घंटे में, 51,130 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.07 प्रतिशत है।
अब तक, 94,00,749 नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।