देश में कोविड-19 के 56,211 नए मामले सामने आए, 78.56 प्रतिशत छह राज्यों से

By भाषा | Published: March 30, 2021 01:56 PM2021-03-30T13:56:02+5:302021-03-30T13:56:02+5:30

56,211 new cases of Kovid-19 were reported in the country, 78.56 percent from six states | देश में कोविड-19 के 56,211 नए मामले सामने आए, 78.56 प्रतिशत छह राज्यों से

देश में कोविड-19 के 56,211 नए मामले सामने आए, 78.56 प्रतिशत छह राज्यों से

नयी दिल्ली, 30 मार्च महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत छह राज्यों से एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में सामने आए 56,211 में 78.56 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सुबह आठ बजे तक अद्यतन किये गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है। इसके अलावा 271 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,62,114 हो गई है।

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में रोजाना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। 24 घंटे के दौरान देश में 78.56 मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 31,643 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,868 और कर्नाटक में 2,792 मामले सामने आए।

महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान में दैनिक मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है।

भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 5,40,720 हो गई है। इनमें 24 घंटे के दौरान 18,912 का इजाफा हुआ है।

मंत्रालय ने कहा, ''देश में उपचाराधीन रोगियों की जितनी संख्या है, उनमें से 79.64 प्रतिशत महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हैं। सबसे अधिक उपचाराधीन रोगी महाराष्ट्र में हैं।''

देश में अब तक 10,07,091 सत्रों में कोविड-19 रोधी टीकों की 6,11,13,354 खुराकें दी जा चुकी हैं। सुबह सात बजे तक जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

भारत में 24 घंटे के दौरान 37,028 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 56,211 new cases of Kovid-19 were reported in the country, 78.56 percent from six states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे