कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को मदद में दी, एक करोड़ खुराक बेची गई: विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: February 4, 2021 23:25 IST2021-02-04T23:25:04+5:302021-02-04T23:25:04+5:30

56 lakh doses of Kovid-19 vaccine given to other countries, 10 million doses sold: Foreign Ministry | कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को मदद में दी, एक करोड़ खुराक बेची गई: विदेश मंत्रालय

कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को मदद में दी, एक करोड़ खुराक बेची गई: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, चार फरवरी विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 टीके की 56 लाख खुराक दूसरे देशों को सहायता के रूप में दी है, जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय टीके की आपूर्ति कैरिबियाई देशों, प्रंशात महासागर के द्विपीय देशों, निकारगुआ, अफगानिस्तान और मंगोलिया में आने वाले हफ्तों में की जानी है।

उन्होंने मीडिया को दी जानकारी में कहा, ‘‘अबतक हमने कोविड-19 टीके की आपूर्ति भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा, मॉरीशस, सिशेल्स, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, मोरक्को, बहरीन, ओमान, कुवैत, मिस्र, अल्जीरिया और दक्षिण अफ्रीका को की है।’’

श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘ 56 लाख खुराक सहायता के तौर पर दी गई है, जबकि एक करोड़ खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 56 lakh doses of Kovid-19 vaccine given to other countries, 10 million doses sold: Foreign Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे