अहमदाबाद, आठ मार्च गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 555 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,73,941 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 2,66,313 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अहमदाबाद में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,416 पर पहुंच गई है। राज्य में अभी 3,212 मरीज उपचाराधीन हैं।
गुजरात में सोमवार को 1,08,226 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया जिनमें 89,447 वरिष्ठ नागरिक और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष की आयु के अधिक लोग शामिल थे।
इसके साथ ही कुल 15,01,253 लोगों को टीके की पहली खुराक और 89,447 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।