करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: September 30, 2021 17:13 IST2021-09-30T17:13:34+5:302021-09-30T17:13:34+5:30

55 year old man dies due to electrocution | करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

नोएडा (उप्र), 30 सितंबर नोएडा के सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के सेक्टर 115 में निर्माणाधीन एक भवन में काम करते समय 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 115 के बिजली घर के पास एसपी -2 बिल्डर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माणाधीन भवन में देर रात को काम करते समय पुलिस पासवान (55) की कथित रूप से की करंट लगने से मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। इस बीच राहुल के नाती राहुल ने पुलिस को सूचना दी कि उसके नाना की हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

इस बीच बरौला गांव में फैजान मलिक नामक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके परिजनों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए सेक्टर 50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह तेज बुखार से पीड़ित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 55 year old man dies due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे