UP Ki Khabar: प्रयागराज में कोरोना वायरस से 55 और व्यक्ति संक्रमित, दो व्यक्तियों की मृत्यु
By भाषा | Updated: July 21, 2020 05:22 IST2020-07-21T05:22:01+5:302020-07-21T05:22:01+5:30
प्रयागराज में अभी तक कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 38 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
Highlightsप्रयागराज में सोमवार को उपचार के उपरांत 25 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।प्रयागराज में अभी तक कुल 582 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1017 पहुंच गई है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को 55 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1017 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
प्रयागराज में अभी तक कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 38 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उपचार के उपरांत 25 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक कुल 582 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 397 मरीजों का इलाज चल रहा है।