केरल में कोविड-19 संक्रमण के 5,471 नए मामले, 16 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: February 13, 2021 21:04 IST2021-02-13T21:04:22+5:302021-02-13T21:04:22+5:30

केरल में कोविड-19 संक्रमण के 5,471 नए मामले, 16 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 13 फरवरी केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,471 नए मामले सामने आए और 16 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9,99,523 हो गया है और मृतकों की संख्या 3,970 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 85,969 नमूनों की जांच हुई है और अब राज्य में संक्रमण दर 6.36 फीसदी है।
मंत्री ने कहा, ‘‘ अब तक राज्य 1,05,26,236 नमूनों की जांच करवा चुका है।’’
उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को 5835 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक कोविड-19 के 9,31,706 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ फिलहाल 63,581 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।