हरियाणा के करनाल में 54 स्कूली छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: March 2, 2021 20:26 IST2021-03-02T20:26:17+5:302021-03-02T20:26:17+5:30

54 school students found infected with Kovid-19 in Karnal, Haryana | हरियाणा के करनाल में 54 स्कूली छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

हरियाणा के करनाल में 54 स्कूली छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए

करनाल, दो मार्च करनाल के एक स्कूल के 54 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं, जिसके बाद कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) योगेश शर्मा ने बताया कि सैनिक स्कूल, कुंजपुरा के तीन छात्र सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए स्कूल के 390 छात्रों और कर्मचारियों के नमूने लिए।

शर्मा ने कहा, "रिपोर्ट से पता चला कि 54 छात्र कोविड-19 से संक्रमित हैं।"

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि स्कूल भवन और उसके छात्रावासों को निरूद्ध क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है।

सैनिक स्कूलों का संचालन रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है और छात्र छात्रावास में रहते हैं।

हरियाणा शिक्षा विभाग ने पिछले साल दिसंबर में नौवीं से 12वीं कक्षा और 24 फरवरी से तीसरी से पांचवीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 54 school students found infected with Kovid-19 in Karnal, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे