राजस्थान में नगर निकाय चुनाव में एक बजे तक 54 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: December 11, 2020 02:52 PM2020-12-11T14:52:50+5:302020-12-11T14:52:50+5:30

54 percent polling in Rajasthan civic elections till one o'clock | राजस्थान में नगर निकाय चुनाव में एक बजे तक 54 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में नगर निकाय चुनाव में एक बजे तक 54 प्रतिशत मतदान

जयपुर, 11 दिसंबर राजस्थान में 12 जिलों के 50 नगर निकायों में पार्षद पद के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है जहां दोपहर एक बजे तक 54. 07 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्‍ता ने बताया कि 12 जिलों की 50 नगर निकायों के लिए हो रहे चुनाव में दोपहर एक बजे तक 54. 07 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन चुनाव में 14 लाख से ज्यादा मतदाता 7249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रवक्‍ता ने बताया कि 43 नगर पालिका और सात नगर परिषद में पार्षद पद के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

इन 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों में 1775 वार्ड हैं। कुल 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

इन निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 दिसंबर को और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 54 percent polling in Rajasthan civic elections till one o'clock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे