दिल्ली में कोविड-19 के 54 नए मामले, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही

By भाषा | Updated: November 10, 2021 21:13 IST2021-11-10T21:13:43+5:302021-11-10T21:13:43+5:30

54 new cases of Kovid-19 in Delhi, infection rate is 0.09 percent | दिल्ली में कोविड-19 के 54 नए मामले, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही

दिल्ली में कोविड-19 के 54 नए मामले, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही

नयी दिल्ली, नौ नवंबर दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली में कोविड के कारण अक्टूबर में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रामक रोग ने सितंबर में पांच संक्रमितों की जान ली थी। वहीं नवंबर में अबतक संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,40,230 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृतक संख्या 25,091 पर स्थिर है।

दिल्ली में एक दिन पहले 57,900 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में 388 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि घर में पृथक रह रहे लोगों की संख्या 164 है।

इसके अलावा दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 104 पर आ गई है, जो एक दिन पहले 115 थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 54 new cases of Kovid-19 in Delhi, infection rate is 0.09 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे