पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 531 नए मामले

By भाषा | Published: April 16, 2021 04:38 PM2021-04-16T16:38:41+5:302021-04-16T16:38:41+5:30

531 new cases of corona virus in Puducherry | पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 531 नए मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 531 नए मामले

पुडुचेरी, 16 अप्रैल केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 531 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों क कुल संख्या बढ़कर 46,393 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण के कारण और तीन लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 702 पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि उपचाराधीन लोगों की संख्या 3,576 है वहीं अब तक यहां 42,115 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

कोरोना वायरस के जो 531 नए मामले सामने आए हैं उनमें पुडुचेरी में 366, कराईकल में 95, यानम में 48 और माहे में 22 मामले हैं।

कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 220 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।

यहां संक्रमण के कारण मरने वालों की दर 1.51 फीसदी और ठीक होने वालों की दर 90.78 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7.19 लाख नमूनों की जांच की गई जिनमें से 6.55 संक्रमणमुक्त पाए गए।

कुमार ने बताया कि 29,726 स्वास्थ्य कर्मी और 17,253 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक मार्च से 93,232 अन्य लोगों का भी टीकाकरण किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 531 new cases of corona virus in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे