कोलकाता, 19 नवंबर पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 53 और मरीजों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,873 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों से संक्रमण के 3,620 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,505 तक पहुंच गयी।
बुधवार से अब तक 3,990 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,11,759 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.43 प्रतिशत है।
राज्य में अभी 25,873 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।