दिल्ली में पुलिस थाने में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में 53 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 2, 2021 01:28 IST2021-10-02T01:28:18+5:302021-10-02T01:28:18+5:30

53 African nationals arrested for vandalizing police station, attacking policemen in Delhi | दिल्ली में पुलिस थाने में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में 53 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस थाने में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोप में 53 अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक पुलिस थाने के बाहर हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 53 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना 26 सितंबर को हुई थी।

पुलिस के मुताबिक एक अफ्रीकी व्यक्ति की यहां के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद चिकित्सकों ने उसके मित्रों को इस बारे में पुलिस को सूचित करने को कहा था। लेकिन उसके मित्र शव ले जाने पर अड़ गए और पुलिस को बुलाना पड़ा।

इसके बाद मोहन गार्डन पुलिस थाने के बाहर भीड़ एकत्रित हो गई और अफ्रीकी लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि 20 से 25 अफ्रीकी नागरिक थाने में घुस गये और उन्होंने तोड़ फोड़ की, थाने के बाहर रखे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया। जिसके बाद पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। इस घटना के संबंध में 53 अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 53 African nationals arrested for vandalizing police station, attacking policemen in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे