आईएफएफआई का 52वां संस्करण 20 नवम्बर से गोवा में शुरू होगा

By भाषा | Updated: July 5, 2021 21:37 IST2021-07-05T21:37:09+5:302021-07-05T21:37:09+5:30

52nd edition of IFFI to begin in Goa from 20th November | आईएफएफआई का 52वां संस्करण 20 नवम्बर से गोवा में शुरू होगा

आईएफएफआई का 52वां संस्करण 20 नवम्बर से गोवा में शुरू होगा

नयी दिल्ली, पांच जुलाई अंतरराष्ट्रीय भारत फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का 52वां संस्करण गोवा में 20 नवंबर से शुरू होगा। यह घोषणा सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने की।

मंत्रालय ने बताया कि फिल्म निदेशालय इस कार्यक्रम को हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित करेगा जिसके तहत डिजिटल एवं भौतिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे गोवा सरकार तथा भारतीय फिल्म उद्योग के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है।

फिल्म उत्सव 28 नवंबर को संपन्न होगा।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘यह गोवा में 20 से 28 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा।’’

मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सिनेमा के युग पुरुष सत्यजीत राय की जन्मशती के अवसर पर फिल्म उत्सव निदेशालय इस बार आईएफएफआई में विशेष कार्यक्रमों के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देगा।

मंत्रालय ने बताया, ‘‘उनकी याद में ‘सत्यजीत राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन सिनेमा’ की भी इस वर्ष शुरुआत की गई है।

इसने बताया कि आईएफएफआई के 52वें संस्करण में भाग लेने के लिए तीन अगस्त तक प्रविष्टियां खुली रहेंगी।

इससे पहले दिन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस वर्ष के फिल्म उत्सव के लिए नियमों एवं एक पोस्टर भी जारी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 52nd edition of IFFI to begin in Goa from 20th November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे