ओडिशा में कोविड-19 के 524 नये मामले, चार और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 8, 2021 16:06 IST2021-10-08T16:06:14+5:302021-10-08T16:06:14+5:30

ओडिशा में कोविड-19 के 524 नये मामले, चार और मरीजों की मौत
भुवनेश्वर, आठ अक्टूबर ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 524 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,30,518 हो गई जबकि चार मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 8,238 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वैसे तो राज्य भर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार आया है लेकिन दो तटीय जिले-- खुर्दा एवं कटक अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं क्योंकि राज्य के रोजाना मामलों में से 62 फीसदी इन्हीं दोनों जिलों से हैं। शुक्रवार को जो 524 नये मामले आये हैं उनमें 325 खुर्दा एवं कटक के हैं।
अधिकारी के अनुसार बारगढ़, बौध, गजपति, झारसुगुडा, नबरंगपुर और सुबर्णपुर जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया। राज्य में बृहस्पतिवार को 582 और बुधवार को 593 नये मामले सामने आये थे।
उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में 5,111 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,17,116 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को 522 मरीज ठीक हुए।
उन्होंने बताया कि अब तक 2.05 करोड़ नमूनों की जांच हुई है। अबतक 91.95 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है यानी उन्हें कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लग गयी हैं ।
इस बीच स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक बिजय महापात्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर अहम हैं, इस दौरान लोगों को भीड़ एवं अनावश्यक यात्रा से बचना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।