ओडिशा में कोरोना वायरस 518 नए मामले, चार की मौत

By भाषा | Published: November 29, 2020 05:45 PM2020-11-29T17:45:56+5:302020-11-29T17:45:56+5:30

518 new cases of corona virus in Odisha, four killed | ओडिशा में कोरोना वायरस 518 नए मामले, चार की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस 518 नए मामले, चार की मौत

भुवनेश्वर, 29 नवंबर ओडिशा में कोरोना वायरस के रविवार को 518 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,307 हो गई। वहीं, इस दौरान चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतक संख्या 1734 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 518 नए मामलों में से 297 अलग अलग पृथक-वास केंद्रों के हैं जबकि शेष मामले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान मिले हैं।

सबसे ज्यादा मामले सुंदरगढ़ में आए हैं, जहां 52 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। वहीं मयूरभंज में 49 और कटक में 45 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया कि अस्पतालों में इलाज के दौरान चार संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि छह सितंबर के बाद पहली बार है जब कोरोना वायरस के कारण एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या 10 से नीचे आई है।

ओडिशा में 5971 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 3,10,549 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 518 new cases of corona virus in Odisha, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे