तेलंगाना में कोविड-19 के 517 नए मामले, दो और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 7, 2020 10:48 IST2020-12-07T10:48:23+5:302020-12-07T10:48:23+5:30

517 new cases of Kovid-19 in Telangana, two more deaths | तेलंगाना में कोविड-19 के 517 नए मामले, दो और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 517 नए मामले, दो और लोगों की मौत

हैदराबाद, सात दिसंबर तेलंगाना में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 2.74 लाख हो गई। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,474 हो गई।

राज्य सरकार ने छह दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों को जारी करते हुए एक बुलेटिन में बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 102 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 57 और मेडचल मल्काजगिरि में 36 मामले सामने आए हैं।

वहीं अब 7,778 मरीजों का उपचार चल रहा है और रविवार को 33,098 नमूनों की जांच हुई है। अब तक कुल 58.12 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 96.62 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 517 new cases of Kovid-19 in Telangana, two more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे