मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 516 नए मामले
By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:24 IST2021-03-10T22:24:44+5:302021-03-10T22:24:44+5:30

मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 516 नए मामले
भोपाल, 10 मार्च मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 516 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल 2,66,043 तक पहुंच गयी।
पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से राज्य में तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से 3,877 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 184 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 92 नये मामले सामने आये।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 2,58,251 मरीज स्वस्थ हो गये हैं जबकि 3,915 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को 309 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।