केरल में कोरोना वायरस के 5080 नए मामले, 196 की मौत
By भाषा | Updated: November 21, 2021 19:49 IST2021-11-21T19:49:50+5:302021-11-21T19:49:50+5:30

केरल में कोरोना वायरस के 5080 नए मामले, 196 की मौत
तिरुवनंतपुरम, 21 नवंबर केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 5,080 नए मरीज मिले तथा 196 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 50,89,175 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 37,495 हो गई है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, शनिवार से 7,908 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 50,04,786 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 58,088 रह गई है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, 196 मौतों में 40 पिछले कुछ दिनों में हुई हैं जबकि 156 मृत्यु को केंद्र के दिशा-निर्देशों व उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर मिली अपीलों के मद्देनजर कोविड के कारण हुई मौत माना गया है।
राज्य के 14 जिलों में, एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा 873 मामले मिले हैं। इसके बाद कोझीकोड में 740 और तिरुवनंतपुरम में 621 संक्रमित मिले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।