कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 50,112 नए मामले, 346 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 5, 2021 23:09 IST2021-05-05T23:09:32+5:302021-05-05T23:09:32+5:30

50,112 new cases of corona virus infection in Karnataka, 346 patients die | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 50,112 नए मामले, 346 मरीजों की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 50,112 नए मामले, 346 मरीजों की मौत

बेंगलुरु, पांच मई कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,112 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,41,046 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 346 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,884 हो गई।

पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में संक्रमण व मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,106 नए मामले सामने आए जबकि 161 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में 4,87,288 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,36,854 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में बुधवार को 26,841 लोग ठीक हुए हैं।

राज्य में बुधवार को 1,55,224 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50,112 new cases of corona virus infection in Karnataka, 346 patients die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे