केरल में कोरोना वायरस के 5,005, गोवा में 60 व शिलांग में 12 नए मामले

By भाषा | Published: January 17, 2021 08:47 PM2021-01-17T20:47:15+5:302021-01-17T20:47:15+5:30

5,005 of corona virus in Kerala, 60 in Goa and 12 new cases in Shillong | केरल में कोरोना वायरस के 5,005, गोवा में 60 व शिलांग में 12 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस के 5,005, गोवा में 60 व शिलांग में 12 नए मामले

तिरुवनंतपुरम/पणजी/शिलांग, 17 जनवरी केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 5005 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 4408 लोग संक्रमण मुक्त हुए। वहीं, गोवा में रविवार को संक्रमण के 60 और मामलों की पुष्टि हुई। मेघालय में कोविड-19 के 12 मामले आए।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 8.47 लाख के पार पहुंच गए हैं तथा संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 7.75 लाख हो गई है।

मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में 68,991 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि रविवार को 21 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,463 पहुंच गई।

मंत्री ने बताया कि शनिवार को 8,062 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया था और किसी ने भी दुष्प्रभाव की शिकायत नहीं की है।

गोवा में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 60 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद रविवार को कुल मामले 52,405 हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 756 पर स्थिर है।

अधिकारी के मुताबिक, दिन में 59 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। गोवा में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 50,771 हो गई है। राज्य में 878 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

मेघालय में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद कुल मामले 13,704 हो गए हैं।

स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने शिलांग में बताया कि राज्य में 148 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 12 और मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13,412 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 144 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5,005 of corona virus in Kerala, 60 in Goa and 12 new cases in Shillong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे