घूस के तौर पर 50,000 नकद, 11.50 लाख का चेक लेता अफसर रंगे हाथों पकड़ा गया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:56 IST2021-11-08T21:56:53+5:302021-11-08T21:56:53+5:30

50,000 cash as bribe, officer caught red handed taking check of Rs 11.50 lakh | घूस के तौर पर 50,000 नकद, 11.50 लाख का चेक लेता अफसर रंगे हाथों पकड़ा गया

घूस के तौर पर 50,000 नकद, 11.50 लाख का चेक लेता अफसर रंगे हाथों पकड़ा गया

इंदौर (मध्यप्रदेश), आठ नवंबर इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कार्यपालन इंजीनियर को एक ठेकेदार से कथित तौर पर घूस के रूप में 50,000 रुपये की नकदी और 11.50 लाख रुपये का चेक लेते वक्त सोमवार को रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि एनएचएम के कार्यपालन इंजीनियर राकेश कुमार सिंघल (55) को शहर के पालिका प्लाजा में ठेकेदार की शिकायत पर जाल बिछाकर पकड़ा गया।

डीएसपी ने शिकायतकर्ता के अनुरोध पर उसकी पहचान गुप्त रखते हुए बताया, ‘‘सिंघल ने ठेकेदार से बतौर घूस 50,000 रुपये की नकदी ली। इसके साथ ही, उन्होंने ठेकेदार से 11.50 लाख रुपये का अपने नाम पर जारी कराया गया चेक इस गारंटी के तौर पर लिया कि बाकी रिश्वत के रूप में 11.50 लाख रुपये की नकदी मिलते ही उसे यह चेक लौटा दिया जाएगा।’’

उन्होंने बताया, “ठेकेदार ने 1.74 करोड़ रुपये की लागत से इंदौर और उज्जैन संभागों में नलकूप खनन का काम किया था। हालांकि, इसके एवज में उसे महज 1.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।’’

डीएसपी ने शिकायत के हवाले से बताया कि इस भुगतान के ‘‘कमीशन’’ के तौर पर सिंघल ने ठेकेदार से कुल 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और वह इसकी शुरुआती किश्त के रूप में ठेकेदार से पांच लाख रुपये पहले ही ले चुका था।

बघेल ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोप में एनएचएम अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (रोकथाम) अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीएसपी के मुताबिक आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बॉन्ड भरवाकर आरोपी को इस बात के लिए कानून पाबंद किया गया है कि घूसखोरी के मामले की जांच के संबंध में उसे जब भी बुलाया जाएगा, वह लोकायुक्त पुलिस के सामने हाजिर हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार से बड़ी मिल्कियत बनाने के संदेह में एनएचएम अधिकारी की चल-अचल संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50,000 cash as bribe, officer caught red handed taking check of Rs 11.50 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे