कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ क्या कांग्रेस की खुशियों पर लगेगा 'ग्रहण'? 50 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से भी कम

By आजाद खान | Published: May 13, 2023 12:05 PM2023-05-13T12:05:10+5:302023-05-13T12:41:11+5:30

बता दें कि इस चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डी. के. शिवकुमार तथा जद (एस) के एच. डी. कुमारस्वामी सहित कई अन्य बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

50 Seats in Karnataka are currently having less than a 1000 votes margin As per ECI | कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ क्या कांग्रेस की खुशियों पर लगेगा 'ग्रहण'? 50 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से भी कम

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकर्नाटक चुनाव को लेकर शुरुआती रुझान आने लगे हैं। ऐसे में इस रुझान में कांग्रेस आगे दिखाई दे रही है। लेकिन ईसीआई के अनुसार, राज्य में 50 ऐसे सीटें हैं जहां वर्तमान में 1,000 से कम मतों का अंतर है।

Karnataka Election 2023:  कर्नाटक चुनाव के शुरुआती रुझान में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलती दिखाई मिल रही है। ऐसे में खबरें यह सामने आ रही है कि रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन इस रुझान को अभी फाइनल नहीं किया जा सकता है। 

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कर्नाटक में 50 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी में वोटों का अंतर एक हजार से कम का है। ऐसे में अगर कांग्रेस की सीट घटती है तो उसे सरकार बनाने के लिए जेडीएस के साथ की जरूरत पड़ सकती है। ताजा रुझाने के अनुसार,  कांग्रेस 125 सीटों पर, बीजेपी 69 सीटों पर और जेडीएस 30 सीटों पर आगे चल रही है। 

क्या है पूरा मामला

कर्नाटक चुनाव के शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त मिलती देख पार्टी में जश्न का माहौल है। लेकिन इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस क्या यह बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहेगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में अभी 50 सीटें ऐसी है जहां 1000 से कम वोटों का अंतर है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो इस चुनाव के नतीजे कुछ और ही निकल सकते है। 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 50 ऐसे सीटें हैं जहां 1000 वोटों का अंतर है। ऐसे में ये आंकड़े ऐसे ही रहे तो कांग्रेस के लिए बढ़त बनाए रखना मुश्किल होगी। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है और सही आंकड़ों के लिए अभी और भी इंतेजार करना होगा। 

जारी है मतगणना

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बार चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन सत्ता की चाबी किसके हाथ लगती है, यह शनिवार दोपहर तक साफ हो जाएगा। 

इस चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता सिद्धरमैया और डी. के. शिवकुमार तथा जद (एस) के एच. डी. कुमारस्वामी सहित कई अन्य बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतगणना राज्य भर के 36 केंद्रों में सुबह आठ बजे शुरू हुई और निर्वाचन अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि राज्य के भावी राजनीतिक परिदृश्य की तस्वीर दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगी। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: 50 Seats in Karnataka are currently having less than a 1000 votes margin As per ECI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे