राजस्थान के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रूप लेंगे

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:21 IST2021-07-07T16:21:40+5:302021-07-07T16:21:40+5:30

50 primary health centers of Rajasthan will now take the form of community health centers | राजस्थान के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रूप लेंगे

राजस्थान के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रूप लेंगे

जयपुर, सात जुलाई राजस्थान सरकार ने 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का दर्जा बढ़ाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में तब्दील करने और उनके लिए अतिरिक्त पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा प्राप्त करने वाले इन केंद्रों में कनिष्ठ विशेषज्ञ के 100 पद, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के 48, चिकित्साधिकारी के 46, नर्स श्रेणी प्रथम के चार, नर्स श्रेणी द्वितीय के 241, फार्मासिस्ट के 11, सहायक रेडियोग्राफर के 50, लैब टेक्नीशियन के तीन, कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक के 41, वार्ड बॉय के 123 एवं सफाई कर्मचारी के 66 पदों सहित कुल 733 नवीन पदों के सृजन एवं 50 मैन विद मशीन की सेवायें लेने की भी स्वीकृति दी है।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों में तब्दील की घोषणा की थी। प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य में आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी तथा कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आधारभूत चिकित्सकीय ढांचा मजबूत होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50 primary health centers of Rajasthan will now take the form of community health centers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे