लद्दाख में कोविड-19 के 50 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: June 15, 2021 14:54 IST2021-06-15T14:54:20+5:302021-06-15T14:54:20+5:30

50 new cases of Kovid-19 in Ladakh, one person died | लद्दाख में कोविड-19 के 50 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

लद्दाख में कोविड-19 के 50 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

लेह, 15 जून लद्दाख में कोविड-19 के 50 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,611 हो गयी है। वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 198 हो गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में 36 लेह से और 14 करगिल से हैं। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 572 है जिसमें लेह में 446 मरीज और करगिल में 126 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड-19 से अब तक लेह में 143 मरीजों की मौत हुई है और करगिल में 55 लोगों ने दम तोड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पूर्व लद्दाख में 3,652 नमूनों की जांच हुई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 135 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली जिसमें लेह में 128 मरीज और करगिल में सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 18,841 हो गयी है जो कुल मामलों का 94 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50 new cases of Kovid-19 in Ladakh, one person died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे