दिल्ली में कोविड-19 के 50 नये मामले, पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं

By भाषा | Updated: August 13, 2021 22:52 IST2021-08-13T22:52:24+5:302021-08-13T22:52:24+5:30

50 new cases of Kovid-19 in Delhi, no patient died in last 24 hours | दिल्ली में कोविड-19 के 50 नये मामले, पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 50 नये मामले, पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं

नयी दिल्ली, 13 अगस्त दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 50 नये मामले सामने आए जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत हो गयी है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह नौवीं बार है जब 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की जान नहीं गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 18, 24 और 29 जुलाई के अलावा दो, चार, आठ, 11 और 12 अगस्त को भी कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी।

गौरतलब है कि इस वर्ष दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी, उस दिन संक्रमण के 217 नये मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.33 प्रतिशत थी।

इससे पहले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को नये मामलों की संख्या 37 रही थी और किसी मरीज की जान नहीं गयी थी जबकि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत थी।

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,988 हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14.11 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 73,324 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 468 हो गयी है, इनमें से 164 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 250 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50 new cases of Kovid-19 in Delhi, no patient died in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे