महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बच्चो के लिए 50 बिस्तरों वाले आईसीयू वार्ड की होगी स्थापना
By भाषा | Updated: May 29, 2021 20:18 IST2021-05-29T20:18:33+5:302021-05-29T20:18:33+5:30

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बच्चो के लिए 50 बिस्तरों वाले आईसीयू वार्ड की होगी स्थापना
औरंगाबाद 29 मई कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रशासन ने 50 बिस्तरों की क्षमता वाले बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई की स्थापना करने की योजना बनाई है।
औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ सुंदर कुलकर्णी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने के खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की योजना बना रहा है।
डॉ कुलकर्णी ने कहा, " हमारे पास 15 बाल रोग विशेषज्ञ हैं। हम 50 वेंटिलेटर खरीदने और बच्चों के लिए उपयुक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने की भी योजना बना रहे हैं। सोमवार को जिला स्तर पर होने वाली बैठक में हम अपनी आवश्यकताओं के बारे में बताएंगे।"
इस बीच, औरंगाबाद जिला परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उल्हास गंडल ने कहा कि
अगले पांच से छह दिनों के भीतर बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक विस्तृत योजना तैयार कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक औरंगाबाद में कम से कम नौ हजार बच्चों का इलाज हो चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।