महाराष्ट्री की राजधानी मुंबई के धारावी इलाके में शुक्रवार (10 अप्रैल) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5 और मामले सामने आए हैं जिससे घनी आबादी वाली इस मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या 22 हो गई है। कोरोना वायरस से इस मलिन बस्ती में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि धारावी में जिन पांच लोगों को कोविड-19 से और संक्रमित पाए गया, इनमें से दो निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
अधिकारियों के मुताबिक, पांच में से दो महिलाएं हैं। उनमें से एक महिला की उम्र 29 वर्ष है, जो वैभव नगर के पहले से सही संक्रमित एक डॉक्टर की पत्नी है, जबकि दूसरी महिला की उम्र 31 वर्ष है, जो कल्याणवाड़ी इलाके की रहने वाली है। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस की सूची में शामिल उन दो लोगों को भी संक्रमित पाया गया हैं, जो मरकज (दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का मुख्यालय) से लौटे थे।’’
उन्होंने कहा कि उनमें से एक डॉ बालिगा नगर का निवासी है, जबकि दूसरा पीएमजीपी कॉलोनी का है। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को पहले से ही राजीव गांधी खेल परिसर स्थित पृथकवास में रखा गया था और अब उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’
धारावी एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती है जिसमें एक छोटे से इलाके में 15 लाख लोग रहते हैं और मुंबई के सबसे घने बसे इलाकों में एक है। धारावी की झोपड़पट्टी 613 एकड़ क्षेत्र में फैली है और इसमें कई लघु श्रेणी के उद्योग, चमड़े का सामान, मिट्टी के बर्तन और कपड़ा फैक्ट्रियां हैं। यहां पर लाखों लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं और यह शहर का सबसे घना बसा क्षेत्र है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़े
कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 199 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 5709 लोग संक्रमित हैं जबकि 503 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।