लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नये मामले, संक्रमण की दर घटी

By भाषा | Updated: November 28, 2020 22:23 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के, शनिवार को 4,998 नये मामले सामने आये वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित कुल बिस्तरों में से 50 प्रतिशत बिस्तर खाली पड़े हैं।

जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वर्तमान में बारह सौ से अधिक आईसीयू बिस्तर और लगभग 9,500 सामान्य बिस्तर खाली हैं। कुल पचास प्रतिशत से अधिक बिस्तर उपलब्ध हैं। इसलिए हम थोड़ी बेहतर स्थिति में हैं।’’

मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर कुछ समस्याएं थी जिन्हें सुलझा लिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 4,998 नये मामले सामने के बाद संक्रमण की दर घट कर 7.24 प्रतिशत हो गयी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम है ।

इस बीच राजधानी में रिकार्ड 69,051 नमूनों की जांच की गयी है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से 89 और लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद राजधानी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 8,998 हो गयी है ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ सात नवंबर से दिल्ली में मामले और संक्रमण दर में कमी आ रही है। आज 5000 से कम मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई तथा संक्रमण दर 7.24 फीसदी है। उम्मीद है कि आगे भी आंकड़े कम होते जाएंगे। दिल्ली की जनता और दिल्ली की सरकार मिलकर संक्रमण की तीसरी लहर पर जीत हासिल करेगी। कृपया सभी एहतियात बरतते रहें।’’

बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब तक की सबसे कम संक्रमण दर 23 अक्टूबर को 6.98 फीसदी थी। शुक्रवार को यह दर 8.51 प्रतिशत जबकि बृहस्पतिवार को 8.65 प्रतिशत एवं बुधवार को 8.49 फीसदी थी ।

इसके अनुसार दिल्ली में कल 69,051 नमूनों की जांच की गयी है जो एक रिकॉर्ड है । इनमें 33,147 आरटी-पीसीआर जांच और 35,904 त्वरित एंटीजन जांच शामिल है । बृहस्पतिवार को 64,455 नमूनों की जांच की गयी थी ।

राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर को सामने आये थे और और 18 नवंबर को कोविड-19 से सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हो गयी थी ।

बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 5,61,742 हो गये हैं जिसमें से 5,16,166 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि राजधानी में उपचाराधीन मामलों की संख्या 36,578 है जो शुक्रवार को 38,181 थी । दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या शनिवार को बढ़कर 5331 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है दिल्ली के पास इस तरह की पर्याप्त व्यवस्था है कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर कुछ सप्ताह के भीतर शहर की पूरी जनता का टीकाकरण किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यआखिर क्यों ब्रिटेन छोड़ रहे भारतीय डॉक्टर?, स्वास्थ्य वीजा में 67 आई नर्सिंग में 79 प्रतिशत की कमी, क्या कम वेतन और जीवनयापन मुख्य समस्याएं, जानें 5-6 डॉक्टरों ने क्या कहा?

क्रिकेटअभ्यास छोड़ 6 दिन शराब पीने में बिताए खिलाड़ी?, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा- कोच बने रहने का फैसला मेरे हाथ में नहीं, 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीता इंग्लैंड

कारोबारGold Rate Today: सोना रिकॉर्ड 1,38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,16,596 रुपये प्रति किग्रा, रुपये 89.73 प्रति डॉलर और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

क्राइम अलर्टदिल्ली मोहन गार्डनः 30 साल की पत्नी आरती की गला घोंटकर हत्या, पति ने 3 नाबालिग बच्चों के सामने मारा, फरार

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट