मेघालय में कोविड-19 के 497 और सिक्किम में 253 नए मामले
By भाषा | Updated: June 6, 2021 00:14 IST2021-06-06T00:14:59+5:302021-06-06T00:14:59+5:30

मेघालय में कोविड-19 के 497 और सिक्किम में 253 नए मामले
शिलांग/ गंगटोक, पांच जून मेघालय में कोविड-19 के 497 और सिक्किम में 253 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों के स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली है।
मेघालय में शनिवार को कोविड-19 के 497 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,230 हो गई। राज्य से स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 652 हो गई।
वहीं, सिक्किम में संक्रमण के 253 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,771 और मृतकों की संख्या बढ़कर 268 हो गई। यहां फ़िलहाल 4,218 मरीज़ों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।