उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 496 नये मरीज मिले
By भाषा | Updated: March 21, 2021 23:21 IST2021-03-21T23:21:58+5:302021-03-21T23:21:58+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 496 नये मरीज मिले
लखनऊ, 21 मार्च उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 496 नये मरीज सामने आये जबकि एक मरीज की मौत हो गई।
रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 496 नये संक्रमितों के सामने आने के बाद राज्य के अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,07,050 हो गई है जबकि कानपुर देहात में एक मरीज की मौत के बाद राज्य में अब तक जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,759 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय कुल 3,036 उपचाराधीन मरीज हैं जिनका घरेलू पृथक-वास और निजी व सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 496 नये संक्रमितों के सापेक्ष 225 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया जबकि अभी तक 5,95,743 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 141 संक्रमित लखनऊ में पाये गये हैं। इसके अलावा वाराणसी में 32, प्रयागराज में 30 और गाजियाबाद में 28 संक्रमित मिले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।