दिल्ली में तीसरे दिन 4936 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, प्रतिकूल प्रभाव के 16 मामले सामने आए

By भाषा | Published: January 19, 2021 09:17 PM2021-01-19T21:17:34+5:302021-01-19T21:17:34+5:30

4936 health workers were vaccinated on the third day in Delhi, 16 cases of adverse effects were reported. | दिल्ली में तीसरे दिन 4936 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, प्रतिकूल प्रभाव के 16 मामले सामने आए

दिल्ली में तीसरे दिन 4936 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, प्रतिकूल प्रभाव के 16 मामले सामने आए

नयी दिल्ली, 19 जनवरी दिल्ली में टीकाकरण के तीसरे दिन मंगलवार को 4936 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जो पिछले दिन की तुलना में अधिक है। यह जानकारी अधिकारियों की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में सामने आई है।

आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 10,125 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन केवल 48 फीसदी लोगों को टीका लगाया गया।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली में टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 4936 लोगों को टीका लगाया गया। एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के 16 मामले सामने आए।’’

राष्ट्रव्यापी व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को पहले दिन महानगर के 81 केंद्रों पर 4319 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, जबकि 8117 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य था।

शनिवार को टीकाकरण अभियान के बाद प्रतिकूल प्रभाव का एक गंभीर मामला और 50 मामूली मामले सामने आने के बाद टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है।

रविवार को टीकाकरण का कार्यक्रम नहीं था जबकि टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को 3598 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 4936 health workers were vaccinated on the third day in Delhi, 16 cases of adverse effects were reported.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे