नोएडा में कोरोना के 492 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: April 17, 2021 12:37 PM2021-04-17T12:37:05+5:302021-04-17T12:37:05+5:30

492 new cases of corona reported in Noida | नोएडा में कोरोना के 492 नए मामले सामने आए

नोएडा में कोरोना के 492 नए मामले सामने आए

नोएडा, 17 अप्रैल उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 492 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गयी।

जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार से ऊपर हो गई है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 492 नए मरीज मिले। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में 2800 से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 26 हजार से ज्यादा मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें का ध्यान रखें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 492 new cases of corona reported in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे