लो जी लोः उत्तर प्रदेश में पुलिस थाने से नौ एमएम की पिस्तौल के बाद शराब की 486 पेटियां गायब

By भाषा | Updated: June 20, 2019 17:37 IST2019-06-20T17:37:53+5:302019-06-20T17:37:53+5:30

थाना प्रभारी (एचएचओ) एस कुमार ने बताया कि बुधवार को तितावी पुलिस थाने के मालखाने से शराब की जब्त पेटियां गायब होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि मालखाने के प्रभारी जगबीर सिंह के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

486 liquor cartons missing from police strong room in Uttar Pradesh | लो जी लोः उत्तर प्रदेश में पुलिस थाने से नौ एमएम की पिस्तौल के बाद शराब की 486 पेटियां गायब

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साल 2017 और 2018 में छापेमारी के दौरान जब्त की गईं शराब की 486 पेटियां पुलिस थाने से गायब हो गई हैं।

Highlightsपिछले साल भी तितावी पुलिस थाने के मालखाने से एक अपराधी से जब्त की गई नौ एमएम की पिस्तौल कथित रूप से गायब हो गई थी। मालखाने के प्रभारी जगबीर सिंह के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साल 2017 और 2018 में छापेमारी के दौरान जब्त की गईं शराब की 486 पेटियां पुलिस थाने से गायब हो गई हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी (एचएचओ) एस कुमार ने बताया कि बुधवार को तितावी पुलिस थाने के मालखाने से शराब की जब्त पेटियां गायब होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि मालखाने के प्रभारी जगबीर सिंह के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

पिछले साल भी तितावी पुलिस थाने के मालखाने से एक अपराधी से जब्त की गई नौ एमएम की पिस्तौल कथित रूप से गायब हो गई थी। 

मथुरा में 11 लाख की शराब पकड़ी गई, 3 गिरफ्तार

मथुरा जिले में पुलिस ने कोसीकलां थानांतर्गत कोटवन बॉर्डर पर चैकिंग के दौरान एक ट्रक में फर्जी बिल्टी के सहारे ले जाई जा रही 210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी मुनीश चंद्र ने बताया, ‘‘यह शराब ले जा रहे जीन्द जिले के सिनवी खेड़ा गांव निवासी तीन अभियुक्त शिव पूनिया, दीपक और धर्मसिंह उर्फ धरमा को गिरफ्तार किया गया है।

ये लोग हरियाणा से ले जाकर अन्य राज्यों में शराब की तस्करी करते हैं।’’ उन्होंने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 11 लाख रुपये है। उन्होंने बताया, ‘‘अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।’’ 

Web Title: 486 liquor cartons missing from police strong room in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे