पिथौरागढ़ में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 48 घंटे का लॉकडाउन शुरु

By भाषा | Updated: January 2, 2021 16:14 IST2021-01-02T16:14:44+5:302021-01-02T16:14:44+5:30

48-hour lockdown to stop Kovid-19 started in Pithoragarh | पिथौरागढ़ में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 48 घंटे का लॉकडाउन शुरु

पिथौरागढ़ में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 48 घंटे का लॉकडाउन शुरु

पिथौरागढ़, दो जनवरी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ कस्बे में शनिवार को सुबह सात बजे से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 48 घंटे का लॉकडाउन शुरू हुआ।

उपसंभागीय मजिस्ट्रेट तुषार सैनी ने बताया कि कस्बे के सभी कार्यालय व व्यापारिक प्रतिष्ठान 48 घंटे के लिये बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि दवा की दुकानें हमेशा की तरह खुली रहेंगी और सब्जी की दुकानें सुबह 10 बजे तक ही खुली रह सकती हैं ।

अधिकारियों ने यहां कहा कि जिला प्रशासन ने शहर और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में मामलों में वृद्धि देखने के बाद प्रतिबंध लगाने का फैसला किया ।

इसी तरह की पाबंदियां हाल ही में जिले के गंगोलीहाट और गनई कस्बों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय के तौर पर लगाई गई थीं।

सैनी ने कहा, ‘‘गंगोलीहाट और गनई कस्बों के 48 घंटे का लॉकडाउन दो दिन पहले समाप्त होने के बाद हमने आज से जिला मुख्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया है।’’

पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच सी पंत के अनुसार जिले में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है और जिला मुख्यालय में 48 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

पंत ने कहा, ‘‘दो दिन बंद होने से हर दिन शहर में 30,000 से अधिक आगंतुकों का आगमन रुकेगा और इस प्रकार वायरस का प्रसार भी नियंत्रित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 48-hour lockdown to stop Kovid-19 started in Pithoragarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे