एक साल में विमानों में तकनीकी खराबी के 478 मामले आए सामने, सरकार ने कहा- 21 मामलों में जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

By भाषा | Published: July 28, 2022 05:46 PM2022-07-28T17:46:01+5:302022-07-28T18:02:51+5:30

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि 2021-22 में निगरानी, मौके पर जांच और रात के समय की गयी निगरानी के दौरान पाये गये उल्लंघनों के आधार पर डीजीसीए ने उल्लंघनों के 21 मामलों में जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है...

478 cases of technical failure in aircraft were reported within one year | एक साल में विमानों में तकनीकी खराबी के 478 मामले आए सामने, सरकार ने कहा- 21 मामलों में जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

एक साल में विमानों में तकनीकी खराबी के 478 मामले आए सामने, सरकार ने कहा- 21 मामलों में जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

Highlightsसौगत राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये जानकारी दी।सिंधिया ने कहा, यात्रियों एवं विमानों की सुरक्षा के लिए डीजीसीए का एक निर्धारित निगरानी तंत्र है।

नयी दिल्लीः सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले वर्ष एक जुलाई से इस साल 30 जून तक विमानों में तकनीकी खराबी के कुल 478 मामलों की सूचना मिली है।

सौगत राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विमानों के परिचालन के दौरान उनके पुर्जों या उपकरणों में खराबी के कारण तकनीकी कठिनाइयों का अनुभव हो सकता है।

उन्होंने कहा कि एक जुलाई, 2021 से 30 जून, 2022 तक विमानों में तकनीकी खराबी के कुल 478 मामलों की सूचना मिली है। मंत्री ने कहा कि यात्रियों एवं विमानों की सुरक्षा के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का एक निर्धारित निगरानी तंत्र है।

उन्होंने यह भी बताया कि 2021-22 में निगरानी, मौके पर जांच और रात के समय की गयी निगरानी के दौरान पाये गये उल्लंघनों के आधार पर डीजीसीए ने उल्लंघनों के 21 मामलों में जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है जिनमें लाइसेंस रद्द करना, कर्मी को पद से हटाना और चेतावनी पत्र जारी करना आदि शामिल है। 

Web Title: 478 cases of technical failure in aircraft were reported within one year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे